JoSAA कराएगा जेईई एडवांस्ड में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली : जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल हुए छात्रों की काउंसिलिंग आईआईटी रुड़की नहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बनाई गई ज्वाइंट  सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जेओएसएसए) या जोसा कराएगा। जोसा द्वारा जेईई एडवांस्ड में क्वालीफाई हुए छात्रों की काउंसिलिंग 7 चरणों में की जाएगी। इसके अलावा दो चरण छात्रों को मॉक सीट अलॉटमेंट और दो चरण ही उन्हें च्वाइस फिलिंग के लिए दिए जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जेईई एडवांस्ड 2019 के सभी योग्य परीक्षार्थियों को जोसा के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्हें अपने वरीयता वाले आईआईटी और पाठ्यक्रमों का चयन करना होगा। परीक्षार्थियों की सीटों की वरीयता और उपलब्धता के साथ ही उनकी रैंकिंग के अनुसार आवंटन किया जाएगा।

जोसा 2019 का एप्लीकेशन फार्म जून के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होगा। इसलिए जेईई एडवांस्ड में सफल होने वाले छात्रों को संभावित 14-15 जून को ही रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करनी होगी। इसके बाद जून के तीसरे हफ्ते में आर्कि टेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट(एएटी) छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जून के तीसरे हफ्ते में ही मॉक सीट अलॉटमेंट के राउंड -1 और राउंड-2 आयोजित किए जाएंगे। जून के तीसरे हफ्ते में च्वाइस फिलिंग का एक और चरण आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद जून के चौथे हफ्ते में सीट अलॉटमेंट के पहले चरण का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद जुलाई माह में पहले हफ्ते में सीट अलॉमेंट का राउंड-2, दूसरे हफ्ते में राउंड-3, 4 और 5, तीसरे हफ्ते में अभ्यर्थियों को सीट अलॉटमेंट के राउंड -6 और 7 आयोजित किए जाएंगे। जोसा काउंसिलिंग में जेईई एडवांस्ड और जेईई मेन्स में क्वालीफाई हुए छात्र भाग ले सकते हैं। जोसा के जरिए देशभर के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 अन्य सरकार द्वारा वित्त पोषित जीएफआईटी सहित देश के लगभग 100 संस्थानों में दाखिला की काउंसिलिंग की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News