GATE 2021 Answer Key: उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की करेक्शन विंडो खुली, 4 मार्च तक मौका

Tuesday, Mar 02, 2021 - 02:24 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: आईआईटी बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021) की आंसर की के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज करवानी है, वे gate.iitb.ac.in पर जाकर दर्ज करवा सकते हैं। अभ्यर्थियों को हर आपत्ति पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा। 

उत्तर कुंजी करेक्शन विंडो का डायरेक्ट लिंक

दो पालियों में परीक्षा
गेट परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी 6, 7,12,13 और 14 फरवरी को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ था। गेट परीक्षा 2021 का परिणाम 22 मार्च 2021 का जारी किया जाएगा। इस ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

1 से 4 मार्च 2021 तक खुलेगी रहेगी करेक्शन विंडो
उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी करेक्शन विंडो 1 से 4 मार्च 2021 तक खुलेगी रहेगी। उम्मीदवारों को तय समय से पहले आपत्ति दर्ज करवानी होगी, बाद में की गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आईआईटी बॉम्बे और आयोजन समिति उम्मीदवारों द्वारा की गई आपत्तियों का अध्ययन करेगी, जिसके बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। 

rajesh kumar

Advertising