निगम अध्यापक भी करेंगे भूख हड़ताल

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 09:52 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के अध्यापक भी अब उपवास करने जा रहे हैं। उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी निगम के अध्यापक 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक क्रमिक भूख हड़ताल पर रहेंगे। पीएमओ ऑफिस के बाहर होने वाली इस हड़ताल का कारण निगम अध्यापकों को एरियर और पेंशन न मिलना है। 

उत्तरी दिल्ली निगम अध्यापक फैली राम मीणा ने बताया कि सभी जोन के शिक्षकों ने 26 मार्च को पीएमओ ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था जिसमें अधिकारियों ने एक हफ्ते में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण अध्यापक भूख हड़ताल पर जा रहे हैं। 

बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अध्यापकों को जनवरी की और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अध्यापकों को फरवरी तक का वेतन दे दिया गया है लेकिन 5 वर्षों से बकाया एरियर व पेंशन न मिलने के कारण वह यह कदम उठाने जा रहे हैं। अध्यापकों की मानें तो जनवरी व फरवरी माह का वेतन मिलने के बाद अभी प्रशासन यह गारंटी नहीं दे पाया है कि मार्च माह का वेतन कब तक आएगा। समय पर वेतन मिलने की मांग को लेकर पीएमओ ऑफिस के बाहर हड़ताल की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News