Coronavirus lockdown: अब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं हुई स्थगित, जानिए डिटेल

Monday, Mar 30, 2020 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 8वीं कक्षा की केवल प्रयोगी व 5वी, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया था। इस संबंध में गत शुक्रवार को बोर्ड द्वारा फिर से रिवाइज्ड डेट शीट जारी की गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों तक लॉकडाउन के ऐलान के उपरांत एक बार फिर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त सभी कक्षाओं की प्रयोग व लिखित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वक्ता ने बताया कि पांचवीं कक्षा कि 1 अप्रैल 2020 और 10वीं और 12वीं कक्षा कि 03 अप्रैल 2020 से आयोजित की जाने वाली उक्त लिखती/प्रयोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स और अभिभावकों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करते रहें।

Riya bawa

Advertising