कोरोना वायरस: अब हरियाणा में भी ऑनलाइन शिक्षा से टीचर्स कर रहे हैं लेक्चर रिकॉर्ड

Wednesday, Mar 25, 2020 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण हरियाणा के स्कूल कॉलेज के टीचर्स ने नया फैसला किया है। अब से बाकी राज्यों की तरह हरियाणा में भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के जरिये पढ़ाया जाएगा। इस माध्यम से सरकारी शिक्षक विद्यार्थियों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए अपने लेक्चर को ऑनलाइन रिकॉर्ड कर रहे हैं। इसके साथ शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं। 

ऐसी व्यवस्था इसलिए कि गई है ताकि कोरोना महामारी के बीच विद्यार्थियों की स्कूली पढ़ाई बाधित न हो। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर के कई राज्यों में सरकारी और निजी स्कूलों को बंद और परीक्षाओं किया गया है। हरियाणा में भी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और स्कूलों को बंद रखा गया है। 

लॉक डाउन के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो इसलिए टीचर्स ने यह कदम उठाया है। विद्यार्थी इन लेक्चर्स को सिख सेतु एप के जरिए भी सुन सकते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा के 112 सरकारी स्कूलों में 1.87 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। 

Riya bawa

Advertising