कोरोनावायरस: घर पर कैद छात्रों के लिए IIT कानपुर ने शुरू कीं फ्री ऑनलाइन फीजिक्स क्लासेज

Saturday, Apr 04, 2020 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। ऐसे में घर पर कैद छात्रों के लिए ऑनलाइन फिजिक्स पढ़ने का सुनहरा मौका है। बता दें कि जो लोग घर बैठे ही भौतिक विज्ञान पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए आईआईटी कानपुर ने ये शुरुआत की है।  

इस दौरान आईआईटी कानपुर से सेवानिवृत्त और पद्मश्री प्रोफेसर एचसी वर्मा ने भौतिक विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और कक्षा नौवीं के छात्रों के लिए फ्री में ऑनलाइन भौतिक विज्ञान की कक्षाएं शुरू की हैं। इस ऑनलाइन क्लास से छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। 

उन्होंने अपने इस कोर्स को 'स्टे होम एंड रिवाइज फिजिक्स' नाम दिया है। इस कोर्स के तहत सेवानिवृत्त प्रोफेसर एचसी वर्मा विद्यार्थियों को मुफ्त में भौतिक विज्ञान की शिक्षा देंगे. इस बात की जानकारी आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने अपने एक ट्वीट में दी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से स्कूल-कॉलेज समेत उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं और कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है। 

Riya bawa

Advertising