Coronavirus: गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं की स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण अब गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने समर एग्जाम को कैंसिल कर दिया है। इस वायरस के चलते विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक फेस्टिवल भी कैंसिल कर दिया है। राज्य ने सभी भर्ती परीक्षाओं को भी टाल दिया है और स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए है। यूनिवर्सिटी ने साथ ही छात्र-छात्राओं को कहा  गया है कि कोई भी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर कॉल के माध्यम से पता कर सकते हैं लेकिन स्टूडेंट्स कैंपस से दूरी बनाएं।

Image result for Gujarat Technological University All summer exams cancelled

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ने सात मार्च को आयोजित होने वाला एग्जाम कंडक्ट कराया था। लेकिन अब देश में कोरोना वायरस की वजह से बदतर हुए हालातों की वजह से परीक्षा को टाल दिए हैं। 

कॉलेज स्तर पर
जेईई मेन अप्रैल एग्‍जाम 2020
अलीगढ़ मुस्‍ल‍िम यूनिवर्सिटी के एडमिशन एग्‍जाम
IIM इंदौर में सभी कक्षाएं और परीक्षाएं टलीं
IIT बांबे ने सभी गत‍िव‍िध‍ियां बंंद
ओडिशा हायर एजुकेशन ड‍िपार्टमेंट ने फाइनल सेमेस्‍टर को छोड़ सभी परीक्षाएं आगे बढ़ाईं
नागपुर यून‍िवर्स‍िटी ने परीक्षाएं टालीं
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेस सस्पेंड हुईं
कानपुर IIT ने 29 मार्च तक सभी कक्षाएं बंद 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News