कोरोना वायरस: जानें कब जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, लिंक से करें चेक

Saturday, Mar 28, 2020 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण बहुत से स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए। ऐसे में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है। यूपी बोर्ड छात्रों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। लेकिन अब स्टूडेंट्स रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे है।  जिन स्टूडेंट्स ने या परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। 

कक्षा 10वीं और 12वींं बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद द्वारा मई के अंत तक घोषित किए जाएंगे। देश में कोरोनोवायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर देश भर में अगले 21 दिनों के लिए राष्ट्रीय बंद यानी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। इसके चलते बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रोक दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising