CORONA VIRUS: 30 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी हुई स्थगित

Saturday, Mar 21, 2020 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी का असर देश की कई भर्ती परीक्षाओं पर पड़ा है। कई परीक्षाएं और इंटरव्यू व काउंसलिंग शेड्यूल स्तगित होने के बाद अब इस महामारी का असर बिहार में होने वाली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर भी पड़ा है। 30 हजार से ज्यादा खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया के छठे चरण के नियोजन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है और शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है।
 

ये होगी नई तारीख
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 27 और 28 मार्च 2020 को काउंलिंग के बाद जिला स्तर पर नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाना था। लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है। नए शेड्यूल के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों की सूची 7 अप्रैल 2020 तक प्रकाशित की जाएगी। फिर जिला स्तर पर काउंसलिंग के बाद 11 और 13 अप्रैल 2020 को नियोजन पत्र बांटे जाएंगे।
 

Riya bawa

Advertising