CORONA VIRUS: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी रद्द की बोर्ड परीक्षाएं

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश भर में स्कूल, कॉलेज और परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि कक्षा 5, 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। जल्द ही परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की जाएंगी। 

इस से पहले ये परीक्षाएं हो चुकी है रद्द 
हालांकि इसके पहले राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने यह भी निर्देश जारी किए थे कि फिलहाल पैरेंट्स और टीचर की मीटिंग्स रोक दी जाए। इसके अलावा एडमिशन प्रक्रिया भी फिलहाल रोक दी जाए। हाल ही में राजस्थान यूनिविर्सिटी ने यूजी और पीजी की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News