कोरोना वायरस लॉकडाउन- CBSE ने 3 मई तक स्थगित किया कॉपियों का मूल्यांकन

Thursday, Apr 16, 2020 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर  में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि सीबीएसई ने तीन मई तक मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन फिर से स्थगित कर दिया है। इसके बारे में सीबीएसई ने सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों और डीईओ को पत्र भेजा है। दोबारा से कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित होने से रिजल्ट भी देरी से आएगा। 

देश में 3 मई तक लॉकडाउन होने के साथ ही जेईई और नीट 2020 एग्जाम के लिए फॉर्म में करेक्शन और शहर बदलने का विकल्प 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। उम्मीदवार अब अपने फॉर्म में 3 मई तक करेक्शन कर सकेंगे और अपने पसंद से परीक्षा का शहर चुन सकेंगे। 

गौरतलब है कि वहीं लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के बाद महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महाराष्ट्र MCA CET, MAH MCA CET 2020 एग्जाम को स्थगित कर दिया है, ये एग्जाम 30 अप्रैल को आयोजित होना था। 

Riya bawa

Advertising