कोरोना वायरस का कहर - LIC ने स्थगित की भर्ती परीक्षा, चेक करें डिटेल

Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम ने सहायक इंजीनियरों और सहायक प्रशासनिक अधिकारी की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी। यह परीक्षा कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण रद्द की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस ऑनलाइन देख सकते हैं। बता दें कि ये भर्ती सहायक इंजीनियरों के 50 पद और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (विशेषज्ञ) के लिए 168 पद को भरने के लिए है। 

कैसे होगी परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. जिसमें ऑब्जेक्टिव और रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे, जो उम्मीदवार PT क्लियर करेंगे, उन्हें मेन और इंटरव्यू क्लियर करना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती पूर्व मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। 

ऐसे करें चेक 
एग्जाम से जुडी हर जानकारी LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर देख सकते है। 
 

Riya bawa

Advertising