CORONA VIRUS: गोवा लोक सेवा आयोग ने भी स्थगित की परीक्षा, आगामी तिथि की घोषणा जल्द

Friday, Mar 20, 2020 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से गोवा लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी स्थगित हो गई है। गोवा लोक सेवा आयोग ने 29 मार्च को निर्धारित जूनियर स्केल अधिकारियों के पद के लिए कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा आयोजित करनी थी। जीपीएससी के अध्यक्ष जोड मैनुअल नोरोन्हा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि परीक्षा को लेकर आगामी तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
 

बैठक भी हो गयी है स्थगित:
22 जूनियर स्केल अधिकारियों के पद के लिए 3,635 आवेदन आये थे। इनमें से 3,580 अभ्यर्थी सीबीआरटी के लिए उपस्थिति होने के योग्य थे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के प्रोमोशन कमिटी की बैठक को भी स्थगित कर दिया है जो कि 24 मार्च को होनी थी।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 230 हो गई है। यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली,मध्यप्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में निजी और सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सीबीएसई ने भी दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा यूपीएससी के इंटरव्यू सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है।

Riya bawa

Advertising