कोरोना वायरस- सीबीएसई ने खत लिखकर स्टूडेंट्स को दिए कुछ जरूरी टिप्स

Friday, Mar 27, 2020 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं। ऐसे स्टूडेंट्स घर पर कैद होकर रह गए है।  इस बात को मद्देनज़र रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक पत्र जारी कर लॉकडाउन को शिक्षा के लिए सुनहरा मौका बताया है। 

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को लॉकडाउन के दौरान अपनी पसंदीदा चीजों को करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन (LockDown) अपनी पसंदीदा चीजों को करना का बेहतर और सुनहरा अवसर है। ऐसे  में स्टूडेंट्स का मन भी लगाया रहेगा और उनकी क्रिएटिविटी भी बरकरार रहेगी। 

सीबीएसई ने अपने खत में लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान घर में मिला वक्त आपके लिए वरदान से कम नहीं है। ऐसे में इस वक्त का फायदा उठाएं और श्रेष्ठ भारत बनाने के सपने को साकार करें। सीबीएसई के सचिव ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे अपने परिजनों के साथ काम में हाथ बटा सकते हैं. वे ऑनलाइन भाषण, वाद विवाद सहित तमाम गतिविधियों की तैयारी कर सकते हैं। 

सीबीएसई का पत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


 

Riya bawa

Advertising