कोरोना वायरस - Punjab Board की दूसरी बार परीक्षाएं हुई स्थगित, चेक करें नया शेड्यूल

Thursday, Apr 02, 2020 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में अब पंजाब बोर्ड ने पहले भी परीक्षाएं रद्द की थीं, जो 1 अप्रैल से दोबारा से शुरू होनी थीं। अब फिर से कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा के बाद बोर्ड परीक्षाओं को दूसरी बार कैंसिल कर दिया गया है।

बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 20 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली 5वीं, 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं कोरोना वायरस की वजह से रद्द की थीं। अब 5वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक री-शेड्यूल किए गए थे।

10वीं क्लास के एग्जाम 3 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होने थे और 12वीं क्लास के एग्जाम 3 अप्रैल से 18 अप्रैल तक दोबारा से आयोजित होने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए पंजाब बोर्ड ने दूसरी बार परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड ने फिलहाल परीक्षाओं की नई तारीख जारी नहीं की है लेकिन जब हालात ठीक होने के बाद बोर्ड एग्जाम का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। 

 

Riya bawa

Advertising