कोरोना वायरस - बिहार पुलिस की SI मेंस परीक्षा हुई स्थगित, चेक करें डिटेल

Sunday, Mar 29, 2020 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) की लिखित परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। यह फैसला कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लिया गया है। बता दें, परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को होना था लेकिन अब अगले नोटिस तक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 

बिहार सरकार ने बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम पर भी रोक लगा दी है।  बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्ती परीक्षा जनवरी में आयोजित कराई गई थी।

ये है पदों का विवरण 
बीपीएसएससी भर्ती अभियान में सब-इंस्पेक्टर (SI) के लिए 2446 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें 215 सार्जेंट के लिए, 125 सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के लिए और 42 सहायक अधीक्षक जेल (एक्स-सर्विसमैन) के लिए हैं। 

Riya bawa

Advertising