कोरोना: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

Thursday, Mar 19, 2020 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में बढ़ते मामलों और संक्रमण से बचाव को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बता दें कि गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षाएं अब नहीं ली जाएंगी। नई परिवर्तित तिथियों का शेड्यूल विश्वविद्यालय जल्द राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर जारी होगा। इसी के साथ 31 मार्च तक विश्वविद्यालय की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये फैसला लिया है। निर्देश मिलने के बाद आगे की परीक्षाओं को तत्काल रूप से स्थगित कर दिया गया है। 
 

Riya bawa

Advertising