Corona lockdown: सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया टली, लिंक से चेक करें डिटेल

Friday, Apr 03, 2020 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली : देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से सब तरफ लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे में अब बोर्ड परीक्षाओं समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द हो गई हैं। वहीं अब तमाम भर्तियां प्रक्रिया भी स्थगित हो गई हैं।  उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित आरक्षित श्रेणी के (मेरिटोरियस रिजर्व्ड कैटेगरी या एमआरसी) उम्मीदवारों की भर्ती होनी है।

 इस संबंध में हाईकोर्ट ने 29 अगस्त 2019 कोआदेश भी दे दिया था। इसके मुताबिक अब इन शिक्षकों को उनकी वरीयता वाले जिले में नए सत्र 1 अप्रैल 2020 से तैनाती देने का निर्देश दिया था। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इन भर्ती प्रक्रियाओं को थोड़े समय के लिए टाल दिया गया है। 

एमआरसी अभ्यर्थी आदेश का इंतजार कर रहे थे कि तभी लॉकडाउन के कारण कोर्ट भी बंद हो गई। इसके बाद से कैंड्डीटे्स  फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि केवल यही नहीं इसके अलावा तमाम भर्तियां हैं, जो फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से आगे बढ़ा दी गई हैं।


 

Riya bawa

Advertising