कोरोना लॉकडाउन- कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए गृह मंत्रालय ने दिया बयान

Wednesday, May 27, 2020 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। लेकिन कई शर्तों के साथ काम करने की छूट सरकार ने दी है, लेकिन लोगों के मन में यह सवाल है कि स्कूल-कॉलेज कब खोले जाएंगे। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है!, मंगलवार शाम तक मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों का बाजार गर्म रहा। इन अफवाहों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को मंगलवार रात बयान जारी करना पड़ा। 

गृह मंत्रालय ने दिया बयान 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि स्कूल और कॉलेज खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है। दरअसल मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबर आई थी कि मंत्रालय ने सभी राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से यह वक्तव्य जारी किया गया। 

प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में मार्च के मिडिल से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

Riya bawa

Advertising