कोरोना: पीएम केयर फंड में एक दिन का वेतन देंगे केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी का खतरा पूरे देश पर मंडरा रहा है। इस महामारी में लोगों की मदद के लिए विभ‍िन्न संस्थानों के कर्मचारी, विश्वविद्यालयों और बिजनेस घरानों ने स्वेच्छा से पीएम केयर फंड में दान किया है। ऐसे में अब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी आगे आकर अपना योगदान दिया है। 

देश में कोरोना से लड़ने के लिए कई संगठन और निजी संस्थान सामने आ रहे हैं, जो पीएम केयर में दान कर रहे हैं।  बता दें कि  बीसीसीई और जेएनयू जैसे संस्थानों समेत बहुत सारे लोगों ने अपने अपने स्तर से दा‍न दिया।  यही नहीं आमलोग भी स्वेच्छा से अपने हिसाब से पीएम केयर्स फंड में पैसे डोनेट कर रहे हैं। 

केवीएस ने एक ट्वीट में कहा, 'कोरोना वायरस के कारण पैदा मुश्किल क्षणों में देश का सहयोग करने के लिए केंद्रीय विद्यालय के सारे कर्मचारी न्यूनतम एक दिन के वेतन का योगदान पीएम केयर्स फंड में देंगे।

ऐसे करें दान 
अगर आप भी दान करना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, भीम (BHIM),फोन पे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबीक्‍वि‍क आदि के ज़रिए pmindia.gov.in पर जाकर दान दिया जा सकता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News