पंजाब के इस शहर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, दो मार्च तक बंद सरकारी स्कूल

Wednesday, Feb 17, 2021 - 12:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पंजाब के लुधियाना शहर के सरकारी स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जिसके बाद स्कूल को दो मार्च तक बंद कर दिया है। यहां दो सीनियर स्टाफ और 15 विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चौनटा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बंद करने का फैसला लिया गया है। कोरोना पॉजिटिव सभी छात्रों और स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ने स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। 

 

आपको बता दें कि सूबे में पांचवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 7 जनवरी से फिर से स्कूलों को खोल दिया गया है। कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्कूलों में कक्षाओं का संचालन हो रहा है। पिछले साल मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। सूबे में इसी महीने के पहले हफ्ते से पहवी और दूसरी क्लास के लिए भी स्कूलों को खोल दिया गया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंगला ने फरवरी के पहले हफ्ते से पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का आदेश दिया था। 

rajesh kumar

Advertising