शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयत्नशील : नीतीश

Friday, Nov 23, 2018 - 10:09 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विस्तार के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे हैं।  श्री कुमार ने यहां नारायणी कन्या उच्च विद्यालय के 119वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘जब मैं सांसद था तब एक वर्ष का लड़का मेरे पास आया और कहा कि सर...हम पढ़ेंगे नहीं। वह दृश्य आज भी मुझे याद है। नवंबर 2005 में मेरी सरकार बनने के बाद से मैं राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, विकास और विस्तार के लिए लगातार काम कर रहा हूं।’’  

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलिटेक्निक कॉलेज, पारा मैडीकल संस्थान, जीएनएम संस्थान, महिला आईटीआई और हर अनुमंडल में आईटीआई, एएनएम स्कूल, मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज के अलावा पांच नए
मैडीकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस समारोह के माध्यम से पहाड़ी और दीदारगंज में हाई स्कूल खोलने की मांग की गयी है। उन्होंने शिक्षा विभाग को दोनों स्थानों पर यदि मध्य विद्यालय है तो उसे उच्च विद्यालय और हायर सैकेंडरी स्कूल में परिणत करने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आजकल पढऩा सभी जानते हैं लेकिन क्या पढऩा चाहिए यह हर कोई नहीं जानता।
 

 

श्री कुमार ने कहा कि बालिकाओं को मध्य और उच्च विद्यालय तक पहुंचाने के लिए उन्होंने पोशाक योजना के बाद साइकिल योजना की शुरुआत की। इससे छात्राओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ। जब साइकिल योजना शुरू हुई तब नौवीं कक्षा में पढऩेवाली लड़कियों की संख्या एक लाख 70 हजार थी, जो अब बढ़कर नौ लाख के करीब पहुंच गयी है। पोशाक योजना की राशि में भी बढोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि लड़की रहेगी तभी सृष्टि आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म लेने पर माता-पिता के मन में खुशी एवं सम्मान का भाव पैदा करने के लिए ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू की गई है। इसके तहत लड़की पैदा होने पर उसके माता-पिता के खाते में जन्म के समय दो हजार रुपए, एक साल बाद आधार से जुडऩे पर एक हजार रुपए और दो वर्ष बाद सपूर्ण टीकाकरण होने पर पुन: दो हजार रुपए देने की व्यवस्था की गई है।

Sonia Goswami

Advertising