BSF में बने कॉन्स्टेबल, 10वीं पास को मिलेगी 20 हजार से अधिक सैलरी

Friday, Dec 21, 2018 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्लीः बीएसएफ में अनेक पदों के लिए भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि कुल कॉन्स्टेबल के 63 पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। यदि आप 10वीं पास हैं तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के रूप में 30 दिनों का सयम दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।

शारीरिक मानक परीक्षण-

विशेष रूप से पुरुषों के लिए-

ऊंचाई - 170 सेमी।
छाती - 80 सेमी - 85 सेमी।

पदों का विवरण-

पद का नाम                           पदों की संख्या    वेतन
कांस्टेबल (जीडी) खेल कोटा            63           21700 / - (स्तर - 3)

शैक्षिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। 

आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की है। 

आवेदन शुल्क-

कोई आवेदन पत्र नहीं है

महत्वपूर्ण तिथियां-

17 दिसंबर 2018 - विज्ञापन की तिथि
विज्ञापन जारी करने के बाद 30 दिनों तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन-

इच्छुक उम्मीदवार स्वयं प्रमाणित दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं, जिसमें कमांडेंट, 95 बीएन बीएसएफ, भोंडसी, डाकघर - भोंडसी, जिला-गुरुग्राम - हरियाणा -122102 को विज्ञापन की तारीख के लिए 30 दिन पहले या उससे पहले भेज सकते हैं।

नौकरी स्थान: अखिल भारतीय
चयन प्रक्रिया: चयन पीईटी, पीएसटी और परीक्षण परीक्षण पर आधारित होगा।


 

Sonia Goswami

Advertising