कम्प्यूटराइज्ड पढ़ाई पर दिया जाए जोर

Saturday, Nov 24, 2018 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली: आज जहां हर चीज डिजिटल हो रही है वहीं छात्रों के लिए कम्प्यूटराइज्ड पढ़ाई पर बल दिया जा रहा है। इसी के चलते एमटी एडुकेयर ने एक किताब लांच की है। इसमें टेक्सट बुक, वर्कबुक और क्लासरूम टीचिंग के सर्वश्रेष्ठ पहलुओं को संयोजित करने के लिए डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।

 
संस्था के संस्थापक और कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक महेश शेट्टी ने कहा कि दुनिया में पहली बार एक ‘पारंपरिक’  नोटबुक को मल्टीमीडिया लर्निंग बुक में बदला जा रहा है। इसमें टेक्सट्बुक, नोटबुक, क्लासरूम लर्निंग और डिजिटल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं, जो स्टूडेंट को पढ़ाई का सम्पूर्ण अनुभव प्रदान करते हैं। बाल दिवस के समापन के दौरान इस कॉन्सेप्ट की टेस्ट-मार्केटिंग की गई और यह काफी सफल रहा। एडुकेयर आए अधिकतर छात्रों ने नौवीं एवं दसवीं कक्षा (2019-21 शैक्षणिक सत्र) के लिए साइन अप किया। 
 

pooja

Advertising