बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में रखी जाएगी शिकायत पेटी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 02:21 PM (IST)

भिंड:  मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लैंगिक अपराध से बच्चों की सुरक्षा के लिए जिले के सभी स्कूलों में अब शिकायत पेटी रखी जाएगी।  साथ ही स्कूल की दीवार पर पुलिस अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी व चाइल्ड लाइन के फोन नंबर अंकित किए जाएंगे। स्कूल में छेड़छाड़ या यौन उत्पीडऩ के मामले में बच्चे शिकायत पेटी या सीधे अफसरों को शिकायत कर सकेंगे। इस दौरान शिकायतकर्ता का नाम व पहचान उजागर नहीं की जाएगी।
PunjabKesari
इस संबंध में महिला सशक्तिकरण आयुक्त द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी को जारी निर्देश के अनुसार प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में शिकायत पेटी लगाई जाएगी। शिकायत पेटी खोलने की जवाबदारी विद्यालय की बाल संरक्षण समिति को सौंपी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी वीएस सिकरवार ने बताया कि स्कूल के प्राचार्यों को स्कूल में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News