कल से भरे जाएंगे 12वीं के कंपार्टमेंटल एग्जाम फॉर्म, बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 02:32 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के कंपार्टमेंटल/स्पेशल परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कल 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे छात्र जो 12वीं को बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2021 है।उम्मीदवारों को तय तारीख से पहले आवेदन करना होगा, इसके बाद छात्रों को आवेदन करने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा। 

कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक
बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों के कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म स्कूल के प्रिंसीपल को आधिकारिक वेबसाइट पर भरने होंगे। कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम मई माह में घोषित किया जाएगा।

स्पेशल एग्जाम में ये छात्र होंगे शामिल
कंपार्डमेंटल परीक्षा के अलावा, बिहार बोर्ड एक स्पेशल एग्जाम भी आयोजित करेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी परीक्षा की फीस स्कूलों द्वारा जमा नहीं की गई थी। उन छात्रों को स्पेशल एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। वहीं, जो छात्र अपने परीक्षा फॉर्म में गलती के कारण एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें भी स्पेशल एग्जाम में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। 

12वीं परीक्षा में 78.04 प्रतिशत छात्र हुए पास 
बिहार बोर्ड ने 26 मार्च के 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस साल13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। आर्ट्स स्‍ट्रीम में 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए जबकि कॉमर्स स्‍ट्रीम में 91.48 प्रतिशत और साइंस स्‍ट्रीम में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए थे। कुल 10,45,950 स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। जारी हुए रिजल्‍ट के अनुसार 78.04 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News