10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 2 जुलाई से, शुरू करें तैयारी

Tuesday, Jul 02, 2019 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: 10वीं और 12वीं कक्षा के ऐसे छात्र जिन्होंने मार्च-अप्रैल 2019 में आयोजित की गई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल नहीं कर पाए। उनके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देश के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आज से कम्पार्टमेंट परीक्षाएं शुरू कर रहा है। इस परीक्षा में रेगुलर के साथ-साथ व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी भाग लेंगे। 2 जुलाई से शुरू हो रहीं यह कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 10 जुलाई तक सम्पन्न होंगी। 

10वीं कक्षा के परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा के पहले दिन विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे। जबकि 12वीं के परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट परीक्षा आज ही सारे विषयों के लिए आयोजित कर ली जाएगी। बता दें वर्ष 2018-19 शैक्षणिक सत्र का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी कर दिया गया था। 2 मई को जारी किए गए 12वीं कक्षा के नतीजे में 83.4 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 6 मई को जारी किए गए 10वीं कक्षा के नतीजे में 91.1 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की थी। बता दें 2019 परीक्षा के नतीजों में 10वीं कक्षा के 1,38,705 छात्रों की कम्पार्टमेंट आयी है। 12वीं कक्षा में 99,207 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है।

Riya bawa

Advertising