बिहार बोर्ड : 12वीं क्लास के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 5 अप्रैल से भरे फॉर्म

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 02:29 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के अनुसार, 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 आयोजन 29 अप्रैल 2021 से किया जाएगा। यह परीक्षा 10 मई 2021 तक ली जाएगी। वहीं बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम मई में जारी कर दिया जाएगा ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा में नामांकन लेने में कठिनाई न हो। इस साल करीब तीन लाख विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में असफल रहे।

आवेदन फॉर्म 05 अप्रैल से भरे जाएंगे
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म 05 अप्रैल 2021 से भरे जाएंगे। जिन्होंने इन परीक्षाओं में भाग लेना है, उनके लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 10 अप्रैल 2021 तक का समय है। छात्रों को इसके लिए स्कूल-कॉलेज में संपर्क करना होगा। 

ये स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई
एक या दो विषयों में असफल रहने वाले छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए छात्र इसी साल 12वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ सकते हैं। 

26 मार्च को जारी हुआ था परिणाम
बता दें कि, बिहार बोर्ड ने 26 मार्च 2021 को 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है। जारी हुए रिजल्‍ट के अनुसार 78.04 प्रतिशत छात्र इस साल पास हुए हैं। कुल 10,45,950 स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। हालांकि इस बार बिहार इंटर रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा। यह परीक्षा 01 से 13 फरवरी 2021 तक ली गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News