CMAT 2021 Result : कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट परिणाम जारी, इस Direct Link से करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 03:11 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं। NTA की ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in. पर परिणाम जारी हुए हैं, ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। CMAT 2021 परीक्षा देशभर के 153 शहरों में 31 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में हुई थी और इसमें कुल 52,327 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित हुई थी। 

परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को आगे के प्रवेश राउंड, ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) के लिए उपस्थित होना होगा। अंतिम सीएमएटी परिणाम जीडी और पीआई दौर के बाद घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत CMAT 2021 परिणाम और स्कोर कार्ड के आधार पर विभिन्न संस्थानों में अलग से आवेदन करना होगा।

ऐसे चेक करें परिणाम
कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक साइट को ओपन करें।
होमपेज पर CMAT 2021 रिजल्ट और स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर CMAT 2021 का रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।

CMAT 2021 Result- Direct Link


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News