मेहंदी लगाकर आने वाली लड़कियां नहीं दे पाएंगी एग्जाम, जाने क्यों?

Sunday, Dec 04, 2016 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली :. कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में गड़बड़ी रोकने के लिए परीक्षा के नियम काफी सख्त हो गए है। बता दें कि देशभर के आईआईएम संस्थानों के पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए रविवार को परीक्षा होनी है। परीक्षार्थियों के लिए जारी नियमों में कहा गया है कि परीक्षा में वे सैंडल या चप्पल पहनकर आएं। जूते-मोजे पहनकर आने पर उन्हें बाहर खोलकर रखना होगा। इतना ही नहीं घड़ी, मोबाइल फोन, ईयर फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी प्रतिबंध रहेगा। मेंहदी लगाकर आनेवाले परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। क्योंकि डिजिटल फिंगर प्रिंट स्कैनर, फिंगर प्रिंट नहीं ले पाएगा। बिहार में पटना, गया, मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद में परीक्षा केंद्र हैं।

सुबह 7.30 बजे रिपोर्टिंग
कैट के परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे और दोपहर के लिए 2.15 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। सुबह 8.45 और दोपहर में 2.15 के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों को रोल नंबर के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ लाना भी जरुरी कर दिया गया है। 
 

Advertising