उच्च शिक्षा का औसत 30 प्रतिशत करने को प्रतिबद्ध : नीतीश

Wednesday, Nov 21, 2018 - 09:42 AM (IST)

दरभंगा:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सरकार राज्य में उच्च शिक्षा का औसत 30 प्रतिशत तक करने के लिए प्रतिबद्ध है।  

कुमार ने यहां हायाघाट प्रखंड के बिशनपुर उतक्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षाविद एवं समाजसेवी उमाकांत चौधरी के प्रतिमा अनावरण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में उच्च शिक्षा में बिहार का औसत 13.9 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 24 प्रतिशत है। 


उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उच्च शिक्षा के स्तर को शीघ्र ही राष्ट्रीय औसत से भी अधिक 30 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए बिहार के छात्रों को चार लाख रुपये का ऋण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने के बाद ही यह ऋण लौटाना है। यदि किसी को रोजगार नहीं मिलता है तो सरकार उनका ऋण माफ कर सकती है।
 

pooja

Advertising