HSSC LDC results 2020: आयोग ने क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम किया घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Sunday, Feb 21, 2021 - 01:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने लोअर डिवीजनल क्लर्क भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किए हैं, परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। लोअर डिवीजनल क्लर्क की परीक्षा 25 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी। 

विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि, 'उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 23.02.2021 से 26.02.2021 तक की जाएगी। उम्मीदवारों को ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर -3, पंचकूला में सुबह 09.00 बजे रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है। उन्हें सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ, सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों का एक सेट, एक आईडी प्रमाण भी लाना अनिवार्य होगा।' भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 440 पदों को भरा जाएगा।

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें परिणाम

ऐसे चेक करें परिणाम

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर लोअर डिवीजनल क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
उम्मीदवार इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

rajesh kumar

Advertising