COMEDK 2018: आ गया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्लीः  अंडर ग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट (COMEDK UGET 2018) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कर्नाटक राज्य के सभी इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट जो COMEDK के सदस्य हैं, उनके इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा ऑनलाइन 13 मई 2018 को कराई जा रही हैं। 


कार्ड स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर 4 से 12 मई 2018 के दौरान अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

 
ऐसे करें COMEDK UGET 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोडः 
-ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org पर क्लिक करें। 

-अब 'COMEDK UGET admit card 2018' लिंक पर क्लिक करें। 

-इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। 

-अब आप अपना COMEDK UGET 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं 

-भविष्य में इस्तेमाल के लिए अब इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें ।

- प्रिंटआउट से पहले अपना नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, तिथि, समय व स्थान आदि जानकारियां एडमिट कार्ड पर अच्छे से चेक कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News