कॉलेज सिखाता है आपको यह स्किल्स, जानें क्या
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनो में ही बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आए है। रिजल्ट के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स कॉलेज जाने के लिए उत्साहित होगें और कॉलेज जाने के लिए बहुत सारी तैयारियां भी कर रखी होगी। नए दोस्त नया माहौल कितने ख्वाब होगें कॉलेज जाने को लेकर, लेकिन क्या आप जानते है कि कॉलेज में आप पढ़ाई के साथ साथ कई सारी चीजें और भी सिखते है जो आपको सारी जिंदगी कहीं और सीखने के लिए नहीं मिलती। यह चीजें आप सिर्फ कॉलेज में ही सीख सकते है।ये स्किल्स कॉलेज के बाद नौकरी मिलने में हर स्टूडेंट की मदद करते हैं।
टीम वर्क
कॉलेज में कई बार ऐसे असाइंमेंट और प्रोजेक्ट दिए जाते है जो आपको अपनी टीम के साथ पूरे करने पड़ते हैं। यहीं से शुरुआत होती है आपके पहले टीमवर्क में होने वाले काम की। टीम के साथ काम करना आसान नहीं है। एक-दूसरे से सीखना और उनमें अपने को किस तरह साबित करना है, ये सब कुछ खास बातें होती हैं।
काम की वैल्यू
कोई भी नौकरी पाने के लिए काम से संबंधित मूल्यों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। अगर आप कॉलेज के दिनों में ही ऐसी चीज़ों को सीखना शुरु कर दें तो नौकरी मिलने में और काम करने में आपको ही आसानी होती है ।
लगातार सीखना
कॉलेज ही एक ऐसी जगह है जहां बहुत कुछ सीखने को मिलता है।क्योंकि कॉलेज में देश के अलग-अलग शहरों से स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते हैं। उनके साथ आपको भी उनकी भाषा और संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है। उनके साथ रहकर आप सीख सकते हैं कि किस तरह कुछ पाने के लिए अपना सब कुछ छोड़ना पड़ता है।
टेक्नोलॉजी स्किल्स
ज्यादातर स्टूडेंट् ऐसे होते हैं जो कॉलेज में ही पहली बार कंप्यूटर चलाते हैं। कॉलेज में आप टेक्नोलॉजी स्किल्स आसानी से सीख पाते हैं वरना बाहर किसी इंस्टीट्यूट से अलग से सीखना पड़ता है।
दूसरों से मिल जुल कर रहना
कॉलेज ही ऐसी जगह होती है जहां आपको कई सारे दोस्त बनाने का मौका मिलता है। आप अपनी बातों खुलकर दूसरों को बता सकते है, और आपका यही व्यवहार कॉलेज के बाद ऑफिस में भी काम आता है। दूसरों से मेलजोल बढ़ाने से आपके आसपास पॉजीटिविटी रहती है।