दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) और कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव के लिए आचार संहिता को जारी कर दिया गया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही इसे लागू मान लिया जाएगा। इसके मुताबिक 16 अगस्त को 17 से 22 साल तक की आयु के स्नातक पाठ्यक्रमों में पढऩे वाले विद्यार्थी चुनाव लड़ सकते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पढऩे वाले विद्यार्थी जिनकी आयु 16 अगस्त को 25 साल से अधिक वे डूसू चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। Image result for du

इसके अलावा वर्तमान साल में अगर किसी विद्यार्थी का कोई भी पेपर पास करने के लिए रहता है तो वह भी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। दोबारा दाखिला लेने वाले विद्यार्थी भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए विद्यार्थी की 75 फीसद से अधिक उपस्थिति होना अनिवार्य है। कोई भी उम्मीदवार या उनके समर्थक विश्वविद्यालय या कॉलेजों की संपत्ति को विरूपति नहीं कर सकते हैं। इनमें विश्वविद्यालय व कॉलेजों की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज (फेसबुक, ट्विटर आदि) भी शामिल हैं। अगर कोई भी उम्मीदवार इसका दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News