इंजीनियर बनने का सपना देखने वालो को CBSE फ्री में कोचिंग देगी, जानिए क्या हैं शर्त

Thursday, Aug 17, 2017 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली : अगर आप इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं तो सीबीएसई के प्रोजेक्‍ट के बार में जानना बहुत जरुरी है। दरअसल, सरकार का ऐसा प्रोजेक्‍ट है, जिसके अंतर्गत सरकार मेधावी लड़कियों को कोचिंग देगी। ये कोचिंग इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए होगी। गौरतलब है कि पिछले साल भी सरकार ने इस तरह की कोचिंग दी थी, जिसकी मदद से 135 लड़कियों ने JEE मेन का एग्‍जाम क्‍लीयर किया था।

क्‍या है स्‍कीम
जानकारी के मुताबिक, इस स्‍कीम के जरिए जिन छात्रों ने  70 प्रतिशत से ज्यादा  नंबर और साइंस व मैथ्‍स में 80 फीसदी से अधिक ज्यादा हासिल किए हैं, उन्‍हें कोचिंग फ्री  दी जाएगी। इतना ही नहीं इसके तहत चुनी गई छात्राओं को ट्यूटोरियल्‍स, टीचर्स से सहायता, लेक्‍चर्स और स्‍टडी मेटेरियल उपलब्‍ध कराया जाएगा. जिसकी मदद से वे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकें। सीबीएसई ने 60 शहरों में वर्चुअल कांटेक्‍ट क्‍लासेज का भी आयोजन किया था. इसके अलावा हेल्‍पलाइन भी बनाई गई, जिससे छात्राओं को मदद मिल सके. हालांकि ये स्‍कीम केवल उन छात्राओं के लिए है, जिनके परिवार की सालाना इनकम 6 लाख से कम होगी।

Advertising