जामिया में CGL और BEd & ETE प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग शुरू

Thursday, Oct 04, 2018 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली:    जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में रेजिडेंशियल कोचिंग अकेदमी ने सीजीएल और बीएड एवं ईटीई प्रवेश परीक्षाओं की अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए कोचिंग शुरू की है। इस सिलसिले में बुधवार को चयनित 200 छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ। 

रजिस्टार एपी सिद्दीकी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर कोआर्डिनेटर अकेडमिक्स एचए आरिफ भी शामिल हुए। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बिजनेस सत्र में अध्यापकों ने छात्रों के साथ कोचिंग के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रोग्राम मेंक्लास लेक्चर के साथ ही डिस्कशन, अभ्यास और समय समय पर टेस्ट लिए जाएंगे। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने जेएमआई के आरसीए को तीन कार्स की कोचिंग कराने के लिए कहा है। 
 

Lata

Advertising