यूं छात्रों के भविष्य से खेल रहे कोचिंग संस्थान, स्कूल ना जाकर भी मिलेंगे बंपर नंबर!!

Tuesday, Apr 10, 2018 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली आजकल हर गली नुक्कड़ में कोचिंग इंस्टिट्यूट्स खुल गए हैं। इन इंस्टिट्यूट का दावा है कि स्टूडेंट्स की पर्सेंटेज 20 पर्सेंट तक बढ़वा देंगे। इसके लिए उनका मंत्र है बच्चों को घंटों तक इंस्टिट्यूट में बिठाकर तैयारी करवाने का है। इसके लिए स्टूडेंट्स को कोचिंग इंस्टिट्यूट की तरफ से बताए गए स्कूल में दाखिला लेना होगा। खास बात यह है कि यहां उसे रोज स्कूल जाने की भी जरूरत नहीं है। स्टूडेंट को पूरा फोकस बस ज्यादा नंबर लाने के फार्मूले पर रखना होगा। 

मीडिया रिपोर्ट में ऐसी कई बातें सामने आई हैं जो आप जान हैरान होंगे। 

-शहर के नामी इंस्टिट्यूट में दाखिले का दावा 
ये इंस्टिट्यूट सिर्फ ज्यादा नंबर दिलवाने का ही नहीं, बल्कि शहर के नामी इंस्टिट्यूट में भी एडमिशन के गाइड बनने का दावा करते हैं। 

-नंबर कम पर भी साइंस स्ट्रीम भी एडमिशन
अगर दसवीं के बच्चे को प्री-बोर्ड के नंबरों के आधार पर स्कूल में साइंस स्ट्रीम नहीं मिल पा रही है तो ये इंस्टिट्यूट उसे अपनी पसंद के स्कूल में साइंस स्ट्रीम भी दिलवाने का दावा कर रहे हैं।

-सवा दो लाख तक लेते हैं फीस 
इनकी फीस 1.80 लाख से 2.20 लाख रुपये के करीब रहती है। कुछ संस्थानों की फीस नॉन रीफंडेबल भी होती है। 

Punjab Kesari

Advertising