इस लिंक पर click कर जानिए स्कॉलरशिप पाने की अंतिम तिथि

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: चीफ मिनिस्टर गुडगवर्नरस फैलोशिप कार्यक्रम 2017- वह होनहार छात्र जिनहोंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है और प्रोजैकट मैनेजमैंट, इपलीमैनट और मानीटरिग अादि क्षेत्रों में काम करने का करीब 3 से 4 साल का अनुभव है। साथ ही जो उम्मीदवार ICT में माहिर हैं। वह छत्तीसगढ़ सरकार के इस 2 साल की स्कॉलरशिप  के लिए अावेदन कर सकते है। 60 फीसदी अकों के साथ उपरोक्त विषय में डिग्री हासिल करने वाले 35 साल तक के उम्मीदवार इस वजीफे के लिए अानलाइन अप्लाई करने के योग्य होंगे। बता दें कि इसके जरिए 1 लाख से ढाई लाख रुपए प्रति माह 2 सालो के लिए मिलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त को इस वेबसाइट http://wwwb4s in/pt/tcmo पर अप्लाई कर सकते है।


मेरिट-कम-मीनस स्कॉलरशिप फार MINORITIES 2017 
जानकारी के मुताबिक, कम सख्यां के आर्थिक तोर पर जो छात्र पढ़ाई में कमजोर है। उनको भारत सरकार एक इलैकटरिक और सूचना तकनीक मंत्रालय के जरिए सहायता दे रही है। भारत के किसी भी मानयता प्राप्त कॉलज हो या युनिवर्सिटी से जो छात्र ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे है वह इस वजीफे के लिए अप्लाई कर सकते है। बताया जा रहा है कि जिन छात्रों ने बिजनस कोर्स में दाखिला लिया हैं और उन्हें अभी तक कोई भी वजीफा नहीं मिला है और जिनकी पारिवारिक अाय 2.50 रुपए सलाना कम है वह छात्र इस वजीफे के लिए अप्लाई कर सकते है। लड़कियों की संख्या कम होने पर लड़कों को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी। दरअसल, इस वजीफे के लिए आनलाइन प्रमाणपत्र को मान्यता प्राप्त है। छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए 20,000 रुपए दिया जाएगा। साथ ही जो छात्र होस्टल में रहते है उन्हें 1000 रुपए प्रति माह मिलेगा। इस वजीफे की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इस वेबसाइट पर http://wwwb4s.I//pt/M3M9 पर भेजे। जो इंजीनियरिंग में मास्टर और पीएचडी डिग्री विदेश में रहकर करना चाहते है। भारत सरकार के मंत्रालय के जरिए दी जा रही इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र अप्लाई कर सकते है। इस वजीफे की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इस वेबसाइट पर http://wwwb4s.I//pt/NOS4 पर भेजे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News