CLAT 2020- क्लैट परीक्षा की तिथि घोषित, जानें एग्जाम से जुड़ी अहम बातें

Wednesday, Aug 12, 2020 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ की ओर से CLAT 2020 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस साल CLAT 2020 परीक्षा 7 सितंबर को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

बता दें कि पहले क्लैट एग्जाम 22 अगस्त को होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था, अब CLAT 2020 का एग्जाम 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। CLAT 2020 एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

लॉ के यूजी और पीजी दोनों कोर्सेस के लिए परीक्षा 7 सितंबर 2020 को ही ली जाएगी। परीक्षा का आयोजन दी गई तारीख में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर मोड पर ली जाएगी।

एेसे करें चेक 
छात्र अपना CLAT एडमिट कार्ड 24 अगस्त से consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

Riya bawa

Advertising