CLAT 2020 Exam: बढ़ी आवेदन करने की अंतिम तारीख, देखें कब शुरु होगी परीक्षा

Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक,  CLAT 2020 एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फॉर्म अब 10 जुलाई तक जमा किए जा सकते है।

ये है आवेदन करने की अंतिम तारीख
इससे पहले एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 1 जुलाई थी लेकिन अब 10 जुलाई तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे और इसके बाद CLAT 2020 का एग्जाम 22 अगस्त को होगा।

CLAT क्या है?
कॉमल लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं। 

एेसे करें चेक 
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते क्लैट एग्जाम इससे पहले भी दो बार स्थगित किया जा चुका है। क्लैट एग्जाम पहले 21 जून को होने वाला था, लेकिन अब ये एग्जाम 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

Riya bawa

Advertising