CLAT परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी, लिंक से करें डाउनलोड
punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली- कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इस बार यह परीक्षा 28 सितंबर 2020 को दोपहर दो बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
पहले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 को 7 सितंबर स्थगित करने का ऐलान किया था लेकिन कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की यूजी और पीजी दोनों की परीक्षा 7 सितंबर 2020 को होने को प्रस्तावित थी। अब कंसोर्टयम ने इसे 28 सितंबर को कराने का फैसला लिया है।
ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।