CLAT 2019:जारी हुआ रिजल्ट , ऐसे करें चेक

Friday, Jun 14, 2019 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर की 22 लॉ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए ली  26 मई  को  ली गई प्रवेश परीक्षा का  रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा मे भाग लिया था वह clatconsortiumofnlu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है । रिजल्ट के साथ ही आज पहली मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। काउंसलिंग के लिए आवेदकों को 14 जून से 19 जून तक 50 हजार रुपए काउंसलिंग फीस देनी होगी। फीस जमा न होने की सूरत में आवेदक का नाम क्लैट 2019 की ऐडमिशन लिस्ट से हटा दिया जाएगा। इसके बाद 23 जून 2019 को दूसरी ऐडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी। 

काउंसलिंग के लिए आवेदकों को 23-26 तक तक काउंसलिंग फीस जमा करानी होगी। वहीं तीसरी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जून 2019 को जारी की जाएगी। इसके लिए आवेदकों को 30 जून तक काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी। क्लैट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रियाओं के लिए योग्य होंगे जिनके लिए जल्द ही वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

ऐसे करें चेक   
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं
उसके बाद information पर क्लिक करें
उसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां रिजल्ट का लिंक होगा
उसमें मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें

bharti

Advertising