CLAT 2019: चुनावों के कारण बदली डेट ,जानिए अब कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली : देशभर की 22 लॉ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाने वाली कैट यानि (कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट)-2019 की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 12 मई को होनी थी, लेकिन इस दिन लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान होना है। जिस कारण परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। यह निर्णय क्लैट कंसोर्टियम द्वारा लिया गया है। साथ ही क्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। परीक्षा तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले चुनाव के कारण जेईई-मेन व सीए के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। 

देश के करीब 20 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई। इसमें आम चुनाव के बीच में संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा-2019 सम्पन्न कराने में आने वाली समस्याओं पर विचार हुआ। काफी विचार विमर्श के बाद कुलपतियों ने क्लैट की तिथि बदलने का सर्वसम्मति से फैसला लिया।बैठक में शामिल क्लैट कार्य समिति के संयोजक और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, कटक के कुलपति श्रीकृष्ण देव राव ने बताया कि बैठक में लिए निर्णय के अनुसार संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा-2019 का आयोजन अब 26 मई को होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News