CLAT 2018: एडमिट कार्ड में हुई देरी, जानें अब कब आएगा

Saturday, Apr 21, 2018 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का एडमिट कार्ड पहले 20 अप्रैल को जारी होना था लेकिन इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। अब एडमिट कार्ड 26 अप्रैल को आएगा। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो गई है। जिन छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है वे CLAT की अॉफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

छात्र अन्य जानकारियों के लिए भी CLAT की अॉफिशियल वेबसाइट www.clat.ac.in चेक करते रहें। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए  

-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। 

-होमपेज पर common law admission test 2018 admit card के लिंक को खोलें। 

-पॉप-अप पेज सामने आएगा। उसमें अपना ऐप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यॉरिटी पिन भरें और लॉगइन करें। 

-आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। सारे डिटेल्स चेक करके उसे डाउनलोड कर लें। 

Punjab Kesari

Advertising