GPSC Civil Service Prelims Result 2021: सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स रिजल्‍ट जारी, 6152 कैडिडेंट्स मेंस के लिए सिलेक्ट

Sunday, May 30, 2021 - 01:55 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। गुजरात प्रशासनिक सेवा, कक्षा -1, गुजरात सिविल सेवा, कक्षा 1 और 2, और गुजरात राज्य नगर मुख्य अधिकारी सेवा के परिणम जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने GPSC सिविल प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में कुल 6,152 उम्‍मीदवारों को क्‍वालिफाई घोषित किया गया है। सफल हुए इन उम्मीदवारों के रोल नंबर उपरोक्त पीडीएफ सूची में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जारी कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर भी चेक कर सकते हैं। अब इन उम्मीदवारों को अब अगले चरण की मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे गुजरात मेन्स सिविल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं

Direct Link -  यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम

GPSC Civil Service Prelims Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड 
आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 'Result' टैब पर क्लिक करें।
'PT / Mains Results' लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
पीडीएफ फाइल के रूप में परिणाम खुलेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

rajesh kumar

Advertising