उत्तराखंड में बने सिविल जज,ऐसे करें अप्लाई

Wednesday, Oct 10, 2018 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः यूकेपीएससी सिविल जज परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsconline.in पर इसकी सूचना जारी की गई है। यूके पीएससी ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (जेडी) परीक्षा-2018 के लिए 14 सीटों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर 29 अक्टूबर 2018 को या उससे पहले अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।


यूकेपीएससी सिविल जज परीक्षा 2018 के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1 - आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - https://ukpsconline.in
स्टेप 2 - विज्ञापन संख्या ए-1/02/ई -2/सीजे (जेडी)/2018-19 से जिस पोस्ट के लिए आप क्वालिफाई करते हैं उस पर क्लिक करें
स्टेप 3 - योग्यता मानदंडों को ध्यान से पढ़ें
स्टेप 4 - 'न्यू यूजर/ रजिस्टर हियर' पर क्लिक करके स्वयं को पंजीकृत करें
स्टेप 5 - अपनी प्रोफ़ाइल में लॉग इन करें
स्टेप 6 - आवेदन पत्र भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
स्टेप 7 - कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआऊट निकाल लें

 आवेदन शुल्क:
सामान्य / ओबीसी - 185.40 रुपए उत्तराखंड राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति- 95.40 रुपए

पात्रता मापदंड:
आवेदक को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उन्हें देवनागरी लिपि में हिंदी का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए और कंप्यूटर अनुप्रयोगों का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।

 आयु सीमा:
आवेदक को 1 जनवरी 2018 को 22 से 35 वर्ष की उम्र के बीच होना चाहिए। विज्ञापन में बताए गए अनुसार आयु छूट नियम लागू हैं।

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 27,700-770-33,090-920-40,450-1080-44,770 के वेतनमान में रखा जाएगा।

Sonia Goswami

Advertising