CISCE ने कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्र‍िया की शुरू, लिंक से देखें डिटेल

Thursday, Sep 17, 2020 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली- काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से ICSE और ISC बोर्ड की कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्र‍िया शुरू हो गई है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।

ये है आवेदन डेट
आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।

यह रजिस्ट्रेशन प्रक्र‍िया उन छात्रों के लिए भी है जो अपने मूल्यांकन में दिए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं। वे छात्र जो रीवेल्यूवेशन पॉलिसी के तहत दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। CISCE द्वारा कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। 

बता दें कि इस साल सीआईएससीई बोर्ड 2020 ने कोरोना महामारी के कारण सभी परीक्षाओं को आयोजित नहीं करने का फैसला किया था। इसके लिए उम्मीदवारों को नए फॉर्मूले के आधार पर अंक दिए गए थे।

गौरतलब है कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में, कक्षा 10 और 12 के छात्रों के पास प्रतिशत में वृद्धि हुई थी। कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.33 प्रतिशत दर्ज किया गया वहीं कक्षा 12 के लिए, 96.84 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

Riya bawa

Advertising