सीआईएससीई 10वीं और 12वीं का परिणाम 14 मई को, जानें कैसे कर सकते हैं चैक

Wednesday, May 09, 2018 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली : कॉउंसिल फॉर दी इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) का परिणाम 14 मई को 3 बजे घोषित किया जाएगा। विद्यार्थी अपना परिणाम काउंसिल के वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से जान सकते हैं। वहीं, स्कूल काउंसिल के करिअर पोर्टल के जरिए परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

काउंसिल की दो वेबसाइटों डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीआईएससीई डॉट ओआरजी और डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिजल्ट्स डॉट सीआईएससीई डॉट ओआरजी पर लॉगइन करना होगा। परिणाम जानने के लिए ‘रिजल्ट्स 2018’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 10वीं का परिणाम देखने के लिए आईसीएसई और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आईएससी चुनना होगा। इसके बाद छात्र का यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।


9248082883 पर करें एसएमएस 
विद्यार्थी मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी अपने परीक्षा परिणाम मंगवा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को मोबाइल में आईसीएसई या आईएससी टाइप कर सात अंकों का यूनिक आईडी नंबर लिखना होगा और फिर उसे 9248082883 पर भेजना होगा। इसके बाद एसएमएस के रूप में परिणाम प्राप्त हो जाएगा।
 

डिजिलॉकर में मिलेंगे अंक पत्र और प्रमाण पत्र
सीआईएससीई ने कक्षा 10 और 12 के अंक पत्र और प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे। इसना ही नहीं कक्षा 12 के विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी डिजिलॉकर से दिया जाएगा। सभी प्रमाण पत्र परिणाम जारी होने के 48 घंटे पर डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे।  
 

pooja

Advertising