CISCE: कोरोना लॉकडाउन के चलते कब होंगी 10वीं-12वीं की बची परीक्षाएं,देखे डिटेल

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जानकारी सांझी की गई है। बोर्ड की ओर से आईसीएसई व आईएससी के बचे हुए पेपर्स की परीक्षा के बारे में बताया गया है। इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में सीआईएससीई ने कहा है कि बोर्ड आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) के बचे हुए सभी पेपर्स की परीक्षा लेगा। फिलहाल आईसीएसई के 6 विषयों और आईएससी के 8 विषयों की परीक्षा बाकी है। 

ICSE results:ICSE 10, 12 Exam Results

बची हुई परीक्षाएं खत्म होने के करीब 6 से 8 सप्ताह के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच स्कूल स्टूडेंट्स को 11वीं कक्षा में प्रोविजनल एडमिशन दे सकते हैं।

परीक्षा डिटेल 
ISCE 2020 के बचे पेपर्स- ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर 4
ISC 2020 के बचे पेपर्स - बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जुडी हर जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News